Top 10 Small Business Ideas in Hindi

Top 10 Small Business Ideas in Hindi : हैलो दोस्तों हमारी आज की नई पोस्ट Top 10 Business Ideas in Hindi में आप सभी का फिर से स्वागत करते है, दोस्तों आज की पोस्ट में आप Small Business Ideas in Hindi में सीखने जा रहे है जिन्हें करने के बाद आप महीने के लाखो रूपये आराम से कमा सकते है | दोस्तों Business को हर कोई करना चाहता है लेकिन Business में नुकसान न हो जाये इस डर से बहुत ही कम लोग बिजनेस कर पाते है लेकिन दोस्तों यदि सही समझदारी और ज्ञान हो तो आप कोई भी Business Start करने के बाद एक अच्छी कमाई कर सकते है |




12 Mahine Chalne Wala Business Ideas in Hindi

Business Ideas in Hindi

Business Ideas from Home in Hindi

Manufacturing Business Ideas in Hindi

Top 10 Small Business Ideas in Hindi

Business Start करने के लिए आपको पैसे से ज्यादा Business Knowledge की आवश्कयता होती है यदि ये आपके पास है तो आप Without Investment Business Start भी कर सकते है जिसके बारे में भी हम आपको इस पोस्ट में जानकारी शेयर करेंगे | बहुत से हमारे दोस्त यही सोचते होंगे की हम Business कौनसा करें कैसे करें तो दोस्तों हम आपको बता दे की यह पता करना बहुत ही आसान होता है |




Small Business Ideas In Hindi

How to Start A Business in Hindi

How To Start a Business Without Investment in Hindi

Top 5 Business Ideas in Hindi

जब आप अपना Business Start करें तो पहले अपने आस पास के लोगो को देखें जो बिजनेस कर रहे है वो बिजनेस कैसे कर रहे है मुनाफा कैसे कमा रहे है इसका पता लगाइए और फिर देखिये दोस्तों बहुत ही जल्द आप अपने आपको भी एक बिजनेसमेन के रूप में देखेंगे | हम अपनी वेबसाइट में आपको हर रोज Most Successful Business Ideas in Hindi में शेयर करते है उम्मीद है आप सभी को हमारे द्वारा बताये गये सभी Business Ideas पसंद आते होंगे | हम बिना देरी किये हुए आपको Top 10 Small Successful Business Ideas in Hindi के बारे में जानकारी शेयर कर रहे है जिन्हें आप ध्यान से पढ़े |

Top 10 Small Business Ides in Hindi

1. Egg Supply Business Ideas in Hindi

दोस्तों हम पहले बात करने जा रहे है Egg Business की जिसका सवाल करीब करीब सभी घरो में किया जाता है | आपको अंडे का बिजेनस सुनने में बहुत छोटा लगता होगा लेकिन आपको हम बता दे की Demand and Supply इतनी है की आप रोज अंडे को हमारो की संख्या में बैच सकते है |

आप अंडे की क्रेड को सीधे मुर्गी फार्म से खरीदकर दुकानों पर Supply कर सकते है जरा सोचिये यदि आपको एक अंडे की क्रेड पर 20 रूपये भी बचते है तो आप यदि रोज की 100 अंडे की क्रेड की Supply भी करेंगे तो आप रोज के कितने पैसे कमा सकते है | आप चाहे तो दिन में अंडे की Supply कर सकते है और साम को उबले हुए अंडे भी बैच सकते है जीके माध्यम से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है |




2. ब्रेड Supply Business Ideas in Hindi

दोस्तों हम बात करते है अगले बिजने Bread Sully की जिसका इस्तेमाल भी रोज नाश्ते में किया जाता है | जैसे अंडे की Demand and Supply ज्यादा है वैसे Brad की भी Demand and Supply बहुत ज्यादा होती है | आप आप ब्रेड की सप्लाई के लिए या तो किसी कम्पनी से सीधा Wholesale में डेली मान उठाकर दुकानों पर Supply कर सकते है या फिर खुद ब्रेड बनाकर भी दुकानों पर Supply कर सकते है | आपको बर्ड Supply Business में Low Investment ही करना होता है जिसे आप गाँव या शहर दोनों ही जगह पर Start कर सकते है |

3.Milk Supply Business Ideas in Hindi

दोस्तों Milk भी सभी व्यक्तियों की जरूरत के लिए रोज इस्तेमाल होता है यानी की सबसे ज्यादा Demand and Supply Mil की होती है आप यदि न भी चाहे तो भी घर में बच्चो के लिए आपको दूध खरदीना ही पढ़ता है | आप Milk Supply Business Start कर सकते है जिसके लिए आप किसी बड़ी कम्पनी जैसे Amul, Mother India जैसी कम्पनी से Dealership लेनी होती है जिसके बाद आप दुकानों पर Milk Supply करके महीने के बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है | Milk Supply बिजनेस को भी आप किसी गाँव या शहर दोनों ही जगह से शुरू कर सकते है |

4. पाँव भाजी Business Ideas in Hindi

दोस्तों जैसा की हम आपको पहले भी बता चुके है की खाने का बिजनेस कभी न रुकने वाला बिजनेस होता है बस आपके हाथो का स्वाद अच्छा होना चाहिए | पाँव भाजी को खाना सभी लोग पसंद करते है आपने देखो होगा की पाँव भाजी को लोग खाना इतना पसंद करते है की दुकानों पर हमेशा भीड़ ही लगी होती है | पाँव भाजी Business Start करने के लिए आपको Low Investment की आवश्कता होती है आपको केवल पाँव भाजी बिजनेस स्टार्ट करने के लिए या तो दूकान किराये पर लेनी होती है या फिर आप रेडी पर भी इसे शुरू कर सकते है | पाँव भाजी बिजेनस में आपको आधे से ज्यादा का मार्जिन आराम से मिल जाता है |

5. छोले भटूरे का Business Ideas in Hindi

दोस्तों यदि आपको छोले भटूरे बनाने आते है तो आप छोले भटूरे का बिजनेस शुरू कर सकते है | आपको छोले भटूरे का बिजनेस Start करने के लिए जायदा पैसे की आवश्कता नही होती है आप इस बिजनेस को थोड़े से पैसे लगाकर भी शुरू कर सकते है | छोले भटूरे का बिजनेस आप या तो किराये की दूकान से या फिर एक रेडी बनाकर भी शुरू कर सकते है | छोले भटूरे का बिजनेस शहर या गाँव दोनों ही जगह पर चलने वाल बिजनेस होता है | छोले भटूरे के बिजने में भी आपको आधे से जायदा का Profit आराम से हो जाता है | दोस्तों यदि आपके हाथो के बने छोले भटूरे में स्वाद अच्छा है तो आप बहुत जल्द महीने की लाखो में कमाई करना शुरू कर देते है |

6. पानी पूरी Business Ideas in Hindi

दोस्तों हमारे अगला बिजेनस आता है पानी पूरी का या आप इसे पानी बतासे के नाम से भी जानते है | पानी पूरी एक ऐसी टेस्टी डिश है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है | आप पानी पूरी के बिजनेस को गाँव या शहर दोनों ही जगह से शुरू कर सकते है | पानी पूरी Business Start करने के लिए आपको Low Investment यानी के बहुत ही कम पैसे लगाने होते है | आप पानी पूरी के बिजनेस को किसी किराये की दूकान या फिर रेडी से भी शुरू कर सकते है | दोस्तों पानी पूरी का बिजेनस देखने में जितना छोटा लगता है इसमें कमाई आपको उतनी ही जायदा होती है | आपके द्वारा बनाई गयी पानी पूरी यदि लोगो को पंसद आने लगी तो आप इसी बिजनेस से महीने के लाखो रूपये आराम से कमा सकते है |




7. हलवाई की दुकान Business Ideas in Hindi

हम अगले बिजनेस की बात करते है हलवाई की दूकान की जो सभी जगह पर बहुत पंसद की जाती है | हलवाई की दूकान के माध्यम से आप सीजनल एक मोटी कमाई कर सकते है | जब भी कोई त्यौहार आते है तो सबसे जायदा मिठाइयो की बिक्री होती है जिसके माध्यम से आप 2 – 4 दिन में ही मोटी कमाई का लेते है | इसके अलावा रोज के लिए आप हलवाई की दूकान पर चाय, समोसा, पकौड़ी जैसे समान भी रख सकते है ताकि आपकी दूकान पर रोजना ग्राहक बने रहे |

8. Fast Food Business Ideas in Hindi

हम बात करने जा रहे है Fast Food Business की जिसे हिंदुस्तान में सभी जगह पर पसंद किया जाता है यदि आप Fast Food बनान जानते है तो आप Fast Food Business Start कर सकते है | Fast Food Business Start करने के लिए आपको Low Investment की जरूरत होती है जसी आप किराये की दुकान या रेडी से भी शुरू कर सकते है | Fast Food Business में भी आपको आधे जे ज्यादा का मार्जिन आराम से मिल जाता है जिसे करने के बाद महीने में आराम से एक अच्छी कमाई कर सकते है |

9. फूलो की दुकान Business Ideas in Hindi

दोस्तों फूलो का इस्तेमाल सभी शुभ अवसरों पर बहुत किया जाता है जिसे आप गाँव या शहर दोनों जगह से शुरू कर सकते है | फूलो के Business में आपको आधे से भी ज्यादा का फायदा होता है | यदि आप फूलो की सजावट करना भी जानते है तो आप उसके लिए अलग से अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है | आपने देखा होगा की एक शादी की गाडी सजाने के लिए ही 5 हजार रूपये तक आराम से चार्ज कर लेते है जिसमे दुकानदार का खर्च आधा भी नही आता है |

10. फलो की दूकान का बिजेनस Ideas in Hindi

दोस्तों फलो बिजनेस करने के लिए आपको एक अच्छी लोकेशन की आवश्कता होती है जहाँ पर आप फलो के बिजेस को एक बड़े लेवल पर शुरू कर सकते है | आप फलो के बिजनेस को 50000 रूपये से शुरू कर सकते है | आप फलो के बिजेनस को किसी किराये की दूकान या फिर इसे थोड़ी बड़ी जगह पर सडक किनारे भी शुरू कर सकते है | फलो में आपको आधे से भी जायदा की कमाई आराम से हो जाती है | सबसे बड़ी बात यह है की आप इस बिजनेस को 12 महीने कर सकते है |

अंत में | दोस्तों आपने हमारी आज की पोस्ट 10 Best Small Business Ideas in Hindi के बारे में जाना यदि आपको इन बिजनेस से जुडी कोई भी समस्या है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है |

Follow On Facebook Page




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *