Small Business Ideas In Hindi

Small Business Ideas In Hindi : हैलो दोस्तों फिर से स्वागत करते है आप सभी का हमारी आज की पोस्ट Best Small Business India in Hindi में जिन्हें आप घर या बाहर दोनों तरीकेसे शुरू कर सकते है | दोस्तों हम अपने हर लेख में आपको जानकारी देते है की दुनिया में Business ही एक मात्र ऐसा उपाय है जो आपके सभी सपनो को पूरा कर सकता है | आप चाहे सरकारी नौकरी में हो या प्राइवेट नौकरी में आप अपने सभी सपनों को पूरा नही कर सकते है क्योकि नौकरी में पैसे कमाने की सीमा होती है लेकिन यदि आप Business करते है और उस Business को Success कर लेते है तो यकीन मानिए आपके द्वारा सोचे गये सभी सपनों को पूरा होने से कोई भी नही रोक सकता है |




12 Mahine Chalne Wala Business Ideas in Hindi

Business Ideas in Hindi

Business Ideas from Home in Hindi

Small Business Ideas In Hindi

हम आपको आज की इस पोस्ट में Top 5 Popular Small Business Ideas in Hindi में शेयर कर रहे है जिसे आपको अच्छे से पढ़ना होगा | दोस्तों यदि आप हमारे द्वारा बनाई गयी पोस्ट को अच्छे से पढ़कर इस पर थोडा भी अम्ल करते है तो आपको Business में सफल होने से कोई भी नही रोक पायेगा | आप सभी को हमारी वेबसाइट पर Full Time Business से लेकर Part Time Business Ideas in Hindi में शेयर किये जा चुके है जिन्हें आप एक-एक करके पूरा पढ़ सकते है |

आप हमारे द्वारा बताये जा रहे इन सभी Business को गाँव शहर या घर पर भी कर सकते है | दोस्तों बिजनेस वही लोग कर पाते है जो रिस्क लेने से नही डरते है क्योकि बिजनेस खोलने के बाद यदि आप उसे पूरी मेहनत और इमानदारी से नही चलाओगे तो आप कभी कामयाब नही हो सकोगे | दोस्तों हम आपको ऐसे ही कुछ Law Investment and More Profit Business Ideas in Hindi में बता रहे है जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े |




Top 5 Small Business Ideas in Hindi

1. Gym Training Business Ideas

दोस्तों जैसा की आप देखते होंगे की Bollywood/Hollywood Actor सबसे ज्यादा Body Building की तरह बढ़ रहे है जितनी भी मूवी आती है उसमे से करीब 90 प्रतिशत हीरो अपनी बोडी बनाकर लेकर आते है जिन्हें देखर युवाओ में भी Body Building का क्रेज बहुत ही तेजी से बढ़ता चला जा रहा है, दोस्तों यदि आप भी अपनी बोडी के उपर थोड़ी से मेहनत करके बोडी बना लेते हो तो आप अपना खुद का Gym भी खोल कर अच्छे से पैसे कमा सकते है |

लेकिन आपके पास यदि Gym Open करने के लिए पैसे नही है तो आप किसी दुसरे व्यक्ति के पास Gym में Training दे सकते है और जब आपके पास पैसे और आपकी Students तक पहुंच बन जाएँ तो आप Business के उपर लोन लेकर भी Gym शुरू कर सकते है | यदि आप देखें तो एक नार्मल Gym जिसमे कोई ज्यादा सामन नही होता वो भी करीब 1000-1500 रूपये महीने का चर्च करते है | आपको शुरुआत में Students को को जोड़ने के लिए मेहनत करनी होती है लेकिन उसके बाद जब आपके पास करीब 100 बच्चो का बैच हो जाता है तो फिर आप आराम से पैसा कमाना शुरू कर देते है |

2. Consultancy Business Ideas in Hindi

दोस्तों नौकरी की तलाश आज के समय में हर युवा को होती है और उन्हें अधिकतर नौकरी के लिए Consultancy वालो के पास जाना होता है जो उन्हें नौकरी दिलाते है | जब आप किसी Consultancy Office के माध्यम से नौकरी पर जाते है तो आपकी पहली सैलरी से उसका आधा हिस्सा होता है इसके अलावा भी वो File Charge जैसी Fees भी आपसे लेते है |

दोस्तों आप चाहे तो अपनी खुद की Consultancy Office शरू कर सकते है जिसके लिए आपको अपनी Consultancy Office की Marketing हर Field में करनी होगी ताकि जहाँ भी Job निकलने सबसे पहले वो आपको पास आयें जिसके माध्यम से आप उनके पास काम के लिए लडके भेजकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है |

3. Video Editing Business Ideas in Hindi

दोस्तों यदि आप Internet की तरफ देखेंगे तो आपको दिखेगा की लोग Internet पर कितने ज्यादा जागरूक होते जा रहे है, सबसे जायदा लोग इन्टरनेट पर Video बनाकर उसे Publish करने का काम बहुत कर रहे है यदि आप एक Video Editor है तो आप इन्टरनेट पर किसी के लिए भी Video Editing का काम कर सकते है जिसके लिए आपको अच्छे पैसे मिलते है |




4. Dance Center Business

डांस एक ऐसी कला है जिसे सीखना हर कोई चाहता है लेकिन हर कोई व्यक्ति इसे सीख भी नही पाता है | दोस्तों यदि आप एक अच्छे से डांसर है जो आसानी से किसी को भी डांस सीखा सकते है तो आपके लिए Dance Center Business बहुत ही अच्छा हो सकता है जिसे सीखाने के लिए आप एक Students से 2000-3000 रूपये चार्ज कर सकते है |

इनता ही नही यदि आप आप चाहे तो अपना खुद का YouTube Channel भी शुरू कर सकते है जिसके उपर आप Dance Class Video डालकर YouTube के माध्यम से Lifetime Earning भी का सकते है |

5. पाव भाजी का बिजनेस

दोस्तों खाने का कोई भी काम हो यदि आपके हाथो में थोडा सा भी टेस्ट है तो आपको कोई भी बिजनेस में Successes होने नही रोक सकता है | हम बात करने जा रहे है पाव भाजी के बिजनेस की जिसे खाना सभी पसंद करते है आप पाव भाजी के बिजनेस को गाँव या शहर किसी भी जगह पर खोल सकते है | यदि हम बात करें पाव भाजी बिजनेस में Investment की तो आपको पाव भाजी के बिजनेस में कोई भी जायदा Investment नही करना होता है आप पाव भाजी के बिजनेस को ठेले या फिर किसी किराये की दूकान से भी शुरू कर सकते है | पाव भाजी की प्लेट आपको आधे से भी जायदा का मुनाफा आराम से मिल जाता है |

अंत में : – दोस्तों हमने आज बात की 5 Unique Small Business की जिन्हें आप थोड़े पैसे लगकर भी शुरू कर सकते है | हम जैसा की आपको हर पोस्ट में कहते है की आपको इन्टरनेट पर केवल Business Ideas ही मिल सकते है यदि आपको सच में कोई बिजनेस खोलोना है तो आप उसे बिजनेस को पहले करीब से देखो सीखो उसके बाद ही शुरू करो नही तो आपको बिजनेस में नुकसान उठाना भी पढ़ सकता है |

Follow On Facebook Page




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *