Most Successful Small Business Ideas in India in Hindi

Most Successful Small Business Ideas in India in Hindi : हैलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन कौन से जिसे करने के बाद आपको अच्छा खासा Profit होने वाला है | दोस्तों यदि आप सोच रहे है की Business कैसे करें या कौनसा Business करे जिसे करने के बाद आप अच्छे खासे पैसे कमा सके तो आप बिलकुल ठीक वेबसाइट पर आये है जहां आज आपको Top 5 Business Ideas in Hindi में दिए जा रहे है | दोस्तों हमारे द्वारा बताये जा रहे इन Business को यदि आप करते है तो यकीन मानिए आपकी जिन्दगी बलदने वाली है जिसे करने के बाद आप भी एक अच्छे व्यापारी कहलायेंगे | हमने अपने वेबसाइट पर आपको इस पोस्ट से पहले Home Business Ideas in Hindi में पोस्ट के रूप में शेयर भी की थी यदि आप Home Business करने की सोच रहे है तो आप हमारी उस पोस्ट को पढ़ सकते है जिसे पढ़ने के बाद आपको बहुत ही फायदा होगा |




12 Mahine Chalne Wala Business Ideas in Hindi

Business Ideas in Hindi

Business Ideas from Home in Hindi

Most Successful Small Business Ideas in India in Hindi

दोस्तों Business ही एक ऐसी चीज है जो आपके सपनों को पूरा कर सकते है आप अपने कोई भी बड़ा सपना नौकरी की बदोलत पूरा नही कर सकते है क्योकि नौकरी में आपकी सैलरी फिक्स होती है लेकिन Business ही ऐसा काम है जिसमे पैसे कमाने की कोई सीमा नही होती है | आप बिजनेस छोटा करो या बड़ा दोनों में ही आपको अपने सपने साकार करने के पूरा मौका मिलते है | हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Successful and Profitable Business शुरू करके अपने सपनों को उड़ान दे सकते है | दोस्तों यदि आपके पास जायदा पैसे नही तो आप Small Business शुरू करके भी पैसे कमा सकते है जो बिलकुल Unique होने वाले है |

Top 5 Business Ideas in Hindi

1. Blogging Website Business (ब्लॉग लिखना)




दोस्तों यदि आपको इन्टनेट में थोड़ी सी भी जानकारी है तो फिर आपके लिए Blogging Website बनाना बहुत ही आसान बात हो सकती है | हम आपको बताते है की इन्टरनेट पर इतना पैसा है की आपको Online Blogging के सामने नौकरी भी छोटी लगने लगती है | Blogging के माध्यम से आप इन्टरनेट पर अपनी कोई भी जानकारी शेयर करके पैसा कमा सकते है जिसके लिए आपको Google AdSense जैसे Program जुड़ना होता है | आपको इन्टरनेट पर Blogging करके पैसा कैसे कमाए काफी जानकारी मिल जायेगी जिसके बाद आप भी अपना Blog शुरू कर सकते है |

दोस्तों Blog लिखना बहुत ही आसान होता है जैसे हम आपको Business Ideas in Hindi जैसी जानकारी प्रदान कर रहे है इसी तरह से आप भी जानकारी प्रदान कर पैसे कमा सकते है | Blogging के लिए आपको थोडा Investment करना होता है जो आपको Domain name and Web Hosting के रूप में देना होता है | दोस्तों जब आप Blogging + Google AdSense से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेते है तो ही आप इस Online Business को शुरू करें |

2. Competition Coaching Center Business (Competition की तैयारी कराना का बिजेज)

दोस्तों यदि आप किसी भी Subject में बहुत अच्छे है तो जरा भी देरी मत कीजिये तुरंत आप Competition Coaching Center के Business को शुरू का सकते है | Competition Coaching Center का बिजेनस खोलने के लिए आपको ज्यादा Investment करने की आवश्कता नही होती है बस आपको एक खली Shop और Furniture की आवश्कता होती है जिसके बाद आप किसी भी मार्किट में Competition Exam Preparation Coaching Center Business को शुरू कर सकते है |

दोस्तों यदि आपके पास पैसे बिलकुल नही है तो आप अपने घर से ही Competition Coaching देने शुरू कर सकते है जब आपके पास पैसे आ जाएँ और बढ़ जाएँ तब आप अपना खुद का Competition Coaching Center खोल सकते है | आपको Competition Coaching Center Business खोलने के लिए सभी Subject के Teachers की आवश्कता होती है आप चाहे तो अपने दोस्तों संग या फिर आप Teachers को सैलरी/हिस्सेदारी पर रख सकते है | Competition Coaching Center बिजनेस जब चल जाता है तो यकीन मानिए आप लाखो में पैसा कमाता है और आपके Competition Coaching Center का भी इतना खर्च नही होता है |

3. YouTube Channel Business (YouTube Channel का बिजनेस)

दोस्तों कोरोना काल में यदि सबसे ज्यादा कोई चीज पॉपुलर हुई हुई है तो वो है YouTube Channel पर वीडियो बनान बनाना जिसके माध्यम से पढ़ाई और मनोरंजन को पूरा किया गया है | YouTube Channel बनाने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नही देना होता है यह Google का प्लत्फोर्म बिलकुल मुफ्त है जिसे कोई भी शुरू कर सकता है | दोस्तों यदि हम बात करें YouTube Channel Open करने के लिए इसमें आपको किनता Investment करना होता है तो हम आपको बता दे की आपको Mobile/Laptop लेना होता है जिसमे जिसे चलाने के लिए आपको Internet की आवश्यकता होती है |




आज के समय में मोबाइल फ़ोन तो सभी के पास होते ही है और किसी न किसी व्यक्ति के अंदर कोई न कोई खूबी जरुर होती है जिसके उपर आप वीडियो बनाकर Upload कर सकते है और यदि आपका चैनल चल निकलना तो आप यकीन नही करेंगे की महीने में आपको लाखो की कमाई शुरू हो जाएगी |

4. Computer Institute का बिजनेस (Computer Institute Business)

दोस्तों Computer Institute का बिजनेस भी बहुत कमाल का है यदि आपको Computer की अच्छी Knowledge है तो आप Computer Institute Open कर सकते है | आप खुद देख सकते है की हर जगह पर अब काम केवल Computer पर ही होता है जिसे सीखने के लिए अभ्यर्थी Computer Institute की तरफ तेजी से बढ़ रहे है |

आप Computer Institute Business को गाँव या शहर कही भी खोल सकते है जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस है | आपको Computer Institute Business में सबसे ज्यादा Investment Computer Purchase करने में होता है जिसके बाद आप थोडा बहुत Advertisement करने के बाद Computer Institute Business कर सकते है | Computer Institute Business चल जाने पर आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |

5. Fast Food Shop Business

हिंदुस्तान में Fast Food सभी को पसंद होता है आप जब मार्किट में जाते है तो अक्सर आपने Fast Food के ठेलो/दुकानों पर खाने वाली भीड़ को जुरूर देखा होगा | Fast Food का एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आप लागत कम लगाने पर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है | यदि आपके पास Investment करने के लिए Budget कम है तो आप ठेले से शुरू कर सकते है और यदि आपके पास महीने में दूकान का किराया निकालने के लिए पैसे है तो फिर आप Fast Food Business को दूकान से शुरू कर सकते है |

अब आप सोचेंगे की हमें तो Fast Food का काम आता ही नही तो हम आपको बता दे की Fast Food का काम सीखना कोई ज्यादा बड़ी बात नही है आप चाहे तो पहले Fast Food का काम सीख सकते है जिसके बाद आप Fast Food Business को शुरू कर सकते है या फिर आप पहले Fast Food Business को शुरू करके किसी कारीगर को अपने पास सैलरी या फिर Percentage पर रखकर भी काम सीख सकते है जिसके बाद आप चाहे तो अकेले कर सकते है या फिर आप कारीगर को रखकर भी गल्ला सम्भाल सकते है |

अंत में : दोस्तों आज हमने आपको Most Successful Small Business Ideas in India in Hindi में बताएं है जिनके करने के लिए आपको थोड़े ही Investment की आवश्कता होगी है | इन Small Business को करने के बाद आपके ज्यादा चांस होते है की आप अपने जीवन में आगे बढ़ जाएँ |

हम आप सभी दोस्तों को सलाह देते है की कोई भी Business करने से पहले उसकी तह तक जरुरु जाएँ उसे Business को अपने आप जाकर देखें सीखें तभी आप Business Start करने का कोई निर्णय लें धन्यवाद |

Follow On Facebook Page




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *