Best Business Ideas in Hindi with Low Investment

Best Business Ideas in Hindi with Low Investment : हैलो दोस्तों यदि आप भी Best Business Ideas के लिए सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल ठीक वेबसाइट पर आयें है, हम आपको अपनी आज की पोस्ट में Top 10 Business Ideas in Hindi में शेयर करने जा रहे है जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले है | दोस्तों Business Start तो सभी करना चाहते है लेकिन ज्यादातर व्यक्तियों को यही नही पता होता है की हम कौनसे बिजनेस करें जिसे करने के बाद हम लाखो में कमाई कर सकें |




Table of Contents

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas in Hindi

Business Ideas in Hindi

Business Ideas from Home in Hindi

Manufacturing Business Ideas in Hindi

Best Business Ideas in Hindi with Low Investment
Best Business Ideas in Hindi with Low Investment

दोस्तों हम आपको ऐसी कुछ Most Successful Small Business Ideas in Hindi में बताने जा रहे है जिन्हें सुनने के बाद आपका बिजनेस करने का आइडिया बिलुल बदल जायेगा | दोस्तों कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी की Business का नाम ही नुकसान और फायदा होता है लेकिन हम आपको ऐसी चीजो के बारे में बतायेंगे की आपको Business में कभी नुकसान ही नही होगा |




Small Business Ideas In Hindi

How to Start A Business in Hindi

How To Start a Business Without Investment in Hindi

Top 5 Business Ideas in Hindi

Business में Successful होना का बस एक ही तरीका है की आप जब अपना Business Open कर लें तो पहले ही दिन से कमाने की न सोचे Business को थोडा समय दें और मेहनत ईमानदारी से अपने बिजनेस को चलाते रहे और फीफ देखना कुछ ही समय के बाद आपकी मेहनत रंग लाना शुरू कर देती है | हमारे द्वारा बताये जा रहे इन Top Small Business Ideas को यदि आप ध्यान से पढ़ने के बाद शुरू करते है तो यकीन मानिये आपको कामयाब होने से कोई भी नही रोक सकता है |

Top 10 Best Buisness Ideas in Hindi

1. पानी के टेंकर किराये पर देना | Buisness Ideas in Hindi

दोस्तों देश में अब सभी जगह पर तेजी से घर, मकान, दूकान, बिल्डिंग, मार्किट बनाई जा रही है और इन्हें बनाने के लिए पानी की बहुत ही आवश्कयता होती है जिसके लिए आप अपना खुद का पानी का टेंकर खरीदकर किराये पर चला सकते है | आपको यह बिजनेस शुरू करने के लिए एक ट्रेक्टर और टेंकर की आवश्कयता होती है जिन्हें आप पुराना भी खरीद सकते है जिसके बाद आप बिजनेस शुरू कर सकते है |

अपने अपने बिजनेस को कैसे करेंगे तो इसके लिए आपको जो मकान, दूकान, बिल्डिंग, घर बनाते है उनके सम्पर्क में आना पड़ेगा और जब कही भी किसी भी काम पर पानी के टेंकर की जरूरत होगी तो आपके पास खुद मिस्त्री मजदूर टेंकर को लेने किराये पर आने लगेंगे | दोस्तों पानी का टेंकर बिजनेस में बस आपको शुरुआत में ही पैसा लगाना होता है उसके बाद आप उस टेंकर में पानी भरकर किराये पर दे सकते है | एक टेंकर का किराया करीब 1000-1500 रूपये प्रति दिन होता है जिसके माध्यम से आप महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकता है | जब आपका बिजनेस बढ़ना शुरू हो जाएँ तो आप और टेंकर खरीदकर किराये पर दे सकते है |




2. पानी के कैम्पर का बिजनेस (Business Ideas in Hindi)

दोस्तों पानी की आवश्कता हर उस इन्सान को होती है जो साँस लेता है और पानी एक दम फ्री है जिसके माध्यम से लोग पता नही कितना पैसा कमा रहे है | आप चाहे तो अपने इलाके की मार्किट में पानी के कैम्पर का बिजनेस शुरू कर सकते है जो आज के और आने वाले समय में बहुत ही फायदेमंद बिजनेस हो सकता है |

एक कैम्पर को आप 400-500 रूपये प्रति महिना किराये पर दे सकते है जो कोई भी दुकानदार आराम से ले लेता है | आपको पानी के कैम्पर के बिजनेस में भी शुरू में पैसा लगाना पढ़ता है जिसके बाद आप Free पानी को पैसे में बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है | आप पैनी के कैम्पर को शादी, पार्टी जैसे अवसरों पर भी किराये पर चला सकते है जिसके माध्यम से भी आप कमाई करते है |

3. DJ Sound Business Ideas in Hindi

दोस्तों किसी भी जगह पर जब कोई शुरू मुहर्त होता है चाहे वो शादी हो, पार्टी, बर्थडे, फंक्शन को सभी जहग पर DJ Sound आपको मिल ही जाता है | मार्किट में DJ Sound की बहुत ही ज्यादा डिमांड होती है |

आप DJ Sound Business को शुरुआत में थोड़े पैसे लगाकर भी शुरू कर सकते है यानी के आप एक छोटा DJ Sound System बनाकर छोटे मोटे Function में चला सकते है, और जब आपके पास पैसे आते रहे फिर उसके बाद आप अपने DJ Sound Business को बढ़ा सकते है | आप छोटा DJ Sound System Business 2 लाख रूपये लगाकर भी शुरू कर सकते है | एक छोटी सी बुकिंग के लिए DJ Sound System करीब 4000 रूपये तक चार्ज करता है जिसे आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस भी बोल सकते है |

4. Video Editing Business Ideas in Hindi

दोस्तों जसी जैसे इन्टरनेट पर लोगो की रूचि बढ़ती जा रही है वैसे ही Video Editing के लिए लोगो की भी डिमांड बढ़ती जा रही है | यदि आप एक अच्छे Video Editor है तो आप किसी भी सोशल मिडिया सेलिब्रिटीज के वीडियो को Edit करके महीने के लाखो रूपये कमा सकते है |

आप अपने खुद के वीडयो को भी Edit करके YouTube पर डालकर भी पैसा कमा सकते है | Video Editing के लिए Online बहुत Job निकलती रहती है आपको कभी भी Video Editing के लिए नौकरी की कमी नही होगी |

5. मैरिज ब्यूरो Business Ideas in Hindi

दोस्तों यदि हम बात करें Wedding Bureau Business की तो यह गाँव और शहर में बहुत ही तेजी से प्रचिलित हो रहा है | दोस्तों आप मैरिज ब्यूरो Buisness Open कर सकते है जिसके माध्यम से आप लाखो रूपये आराम से कमा सकते है |

सभी के घरो में शादी के लिए लड़का या लडकी ढूंढने में बहुत ही परेशानी होती है यदि आप इन परेशानी को खत्म करने के लिए अपना खुद का Wedding Bureau Office Open कर लेते है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है | आपको मैरिज ब्यूरो खोलने के लिए क्लिंट को ढूंढने की आवश्कता नही होती है वो खुद ही आपके पास चलकर आते है | आप लड़का और लडकी दोनों ही तरफ से अपने हिसाब से अपनी फीस तय करते है और उन्हें देनी भी होती है |

6. Man Salon Business Ideas in Hindi

दोस्तों अब वो दिन चले गये जब लोग कहते थे की एक नाई की दूकान से कितने पैसे कमाते होंगे, दोस्तों हम आपको बता दे की एक Salon से जो चलता हुआ हो रोजाना की कमाई 20000 रूपये से ज्यादा की आराम से होती है और Man Salon Business को आप छोटे या बड़े दोनों ही level पर शुरू कर सकते है |

हर युवा चाहते है की वो दुसरे व्यक्तियों से जायदा कूल दिखे जिसके लिए वो सैलून जाकर अपने बाल और अपने चेहर के लिए पैसे खर्च करते है | Man Salon Business 12 महीने चलने वाले बिजनेस में आता है | आप इस बिजनेस को गाँव में शुरू करते है तो आपको ज्यादा कमाई नही होती है लेकिन यदि आप इस बिजनेस को शहर में शुरू करते है तो आप अच्छे खांसे पैसे कमा सकते है |




7. Job Consultancy Business Ideas in Hindi

दोस्तों हमारे देश में बेरोजगारी की बहुत ही बड़ी समस्या है हर दूसरा युवा नौकरी की तलाश में इधर उधर भटकता ही रहता है और जॉब का मिल पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है |

दोस्तों आप चाहे तो अपना खुद का Job Consultancy Office शुरू कर सकते है इसके लिए आपको शुरुआत में कम्पनी, ऑफिस को अपने बारे में जानकारी देनी होती है जिसके बाद जब कम्पनी में जॉब निकलती है तो उनका कांटेक्ट सीधे आपसे होता है की उन्हें लडको या लडकियों की आवश्यकता होती है जिसके बाद आप उनके पास नौकरी के लिए लडके लडकियाँ भेजते है | आप जब किसी भी लडके या लडकी की जॉब लगाते है तो उनकी पहली सैलरी पर आपको आधे पैसे मिल जाते है यह आपको पहले ही तय करना होता है इसके अलावा भी आप उनसे Registration Charge भी लेते है |

8. ब्रेकफास्ट बिजनेस Ideas in Hindi

हम बात करते है अगले बिजनेस की जो है Breakfast Business जिसके माध्यम से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है | दोस्तों खाने का कोई भी बिजनेस को उसके चलने के चांस सबसे ज्यादा होते है क्योकि अधितर लोग खांसे के बहुत ही शोकिन होते है |

आज की इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में ज्यादातर लोग अपने घर पर नाश्ता करके आते ही नही है और वो बाहर ही Breakfast करना पसंद करते है या जो लोग अपने घर से बाहर दूसरी जगह पर नौकरी करने के लिए आते है उन्हें भी बाहर ही Breakfast करना होता है यदि आप Breakfast स्वादिष्ट और टेस्टी देते है तो यह बिजनेस आपको अमीर बना सकता है |

9. English Speaking Course Business Ideas in Hindi

दोस्तों जैसे जैसे समय गुजरता जा रहा है वैसे वैसे हर अच्छी नौकरी के लिए English Speaking अनिवार्य होती जा रही है आपके पास चाहे कितनी भी डिग्री हो यदि आपको अच्छी English Speaking नही आती है तो आपको नौकरी मिल पाना बहुत ही मुश्किल है | English Speaking Course के लिए अभ्यर्थी कोचिंग सेंटर की तरफ अपना रुख तेजी से कर रहे है यदि आपको English Speaking Course आता है तो आप इसे Business में बदल सकते है और महीने के लाखो रूपये कमा सकते है |

आपको English Speaking Coaching Center Open करने के लिए ज्यादा Investment की भी आवश्कता नही होती है आपको बस एक खाली होल और कुछ फर्निचर की आवश्यकता होती है और आपका बिजनेस शुरू हो जाता है | आप यदि चाहे तो अंग्रेजी बोलना सीखें Coaching Center की फ्रेंचाइजी भी ले सकते है जो पुरे भारत देश में मशहूर है |

10. Fast Food Business Ideas in Hindi

हम दोस्तों आपको पहले भी बता चुके है की खाने का बिजनेस एक ऐसा है यदि आपके हाथो में टेस्ट है तो आपको Business में Success होने से कोई भी नही रोक सकता है | आप यदि Fast Food बनान जानते है तो आप अपना खुद का fast Food का काम शुरू कर सकते है | Fast Food को सभी लोग खाना पसंद करते है जो 12 महीने चलने वाले बिजनेस में आता है |

आप Fast Food यदि बनाना नही जानत है तो पहले आप इस काम को सीख सकते है या फिर Fast Food Business Start करके अपने पास एक कारीगर रख सकते है और उससे काम सीख सकते है यदि बाद में वो कारीगर जाना चाहे तो आपका काम कारीगर की वजह से बंद नही होगा चलता रहेगा | आप Fast Food Business को ठेले पर या मार्किट में बड़े लेवल पर शुरू कर सकते है | Fast Food Business में लाग कम लगती और मुनाफा ज्यादा आता है |

अंत में :- दोस्तों आज आपने Best Unique Small Business Ideas in Hindi में जाने यदि आपको इन बिजनेस को समझने में किसी भी तरह की परेशानी हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है |

हम हर बार की तरह एक ही बात कहना चाहते है की कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उस काम को आप पहले खुद सीखें तभी Start करें ऐसा करने पर आप कभी भी बिजनेस में असफल नही होंगे | दोस्तों निचे दिए गये कुछ प्रश्नों में से यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है |

People also ask

  • Which business is best in low price?
  • Which business is best with zero investment?
  • How can I start a business with 50000?
  • What business can I start with 1 Lac?

Follow On Facebook Page




About

I am a blogger who provides education information to all of you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*