How to Start A Business in Hindi

How to Start A Business in Hindi : हैलो दोस्तों एक बार फिर से स्वागत करते है आप सभी का हमारी आज की पोस्ट How to Start a New Business in Hindi में जिसके माध्यम से आप जानेंगे के बिजनेस शुरू कैसे किया जाता है और हमें किस किस चीजो की आवश्यकता होती है | दोस्तों जब हम कोई भी Business Start करते है तो हमें यदि उस Business के बारे में अच्छे से पता होता है तो हम उस Business में Success हो जाते है यदि हम उस Business के बारे में अच्छे से नही जानते है तो यकीन मानिये आप उस Business से कभी भी मुनाफा नही कमा पाएंगे |




12 Mahine Chalne Wala Business Ideas in Hindi

Business Ideas in Hindi

Business Ideas from Home in Hindi

How to Start A Business in Hindi
How to Start A Business in Hindi

हम आपको अपने इस How to Start a Business Article के माध्यम से साधारण भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे की बिजनेस कैसे करें जससे हमें Success मिल जाएँ | हम आपको निचे Point to Point बतायेंगे की आपको बिजनेस वैल्यू किया होती है, बिजनेस मार्किट डिमांड क्या है, सप्लाई चैन क्या है, या हम कोंस बिजनेस शुरू करें जिसे करने के बाद हमें फायदा हो |

Small Business Ideas In Hindi

दोस्तों हिंदुस्तान में बिजनेस करने की तो हर कोई सोचता है लेकिन बिजनेस वो ही करता है जो अपनी जिन्दगी में थोडा सा रिस्क ले सकता हो | हमारे सभी के मन में यह ख्याल जरुरु आते है की यदि हम कोई बिजनेस शुरू करते है तो पता नही वो बिजनेस Success हो पायेगा या हमारे द्वारा Business में लगाया गया सभी पैसा डूब जाएगा हम आपको इन्ही सभी सवालों के जवाब अपनी आज की इस पोस्ट में शेयर करने जा रहे है | दोस्तों यदि आपने हमारे द्वारा बनाये गये इस Topic how to Start a Business को पूरा पढ़ लिया तो दोस्तों यकीन मानिए जब भी आप बिजनेस करेंगे तो आप उस Business में Success जरुर हो पाएंगे |




How to Start a Business Ideas in Hindi

आपका interest Business Ideas in Hindi

दोस्तों हम बिजनेस करने की सोचते तो है लेकिन दुसरे व्यक्तियों को देखकर की यार यह व्यक्ति यह काम कर रहा है और वो बहुत सारा पैसा कमा रहा है में भी यही Business कर लेता हु और में भी बहुत सारे पैसे इस बिजनेस से कमाने लग जाऊंगा लेकिन जब आप इस तरह से सोचकर Business शुरू करते है तो आप कमाने की वजाय जो पैसा आपने बिजनेस में लगाया है उस पैसे को भी खो देते है जिसे बिलकुल भी आपको नही करना चाहिए |

दोस्तों यदि आपको किसी भी बिजनेस में Success को हासिल करना है तो सबसे पहले आप अपने अंदर की उस रूचि को पचानिये जिसे आप बिजनेस के तौर पर करें तो आपके आस पास भी कोई व्यक्ति उस काम को इतने अच्छे से न कर पायें |

दोस्तों इसके अलावा जब हम कोई बिजेनेस शुरू कर लेते है जिसमे हमारी रूचि भी होती है तो बात आती है है पैसे की, हम सोचते है की यार आज तो मुनाफा हुआ ही नही या इतने दिन हो गये कम ही मुनाफा हो रहा है जिसके बाद आपका मन उस बिजनेस से हटता जाता है और एक दिन ऐसा आता है की जब आपको उस बिजनेस को छोड़ना पढ़ता है |

दोस्तों जब आप कोई भी बिजनेस शुरू करते है तो उस बिजनेस के Success होने के लिए थोडा समय लगता है जैसे जसी आपका काम व्यक्तियों तक पहुंचने लगता है वैसे वैसे वैसे आपका मुनाफा बढ़ता चला जाता है तो दोस्तों जब भी आप बिजनेस शुरू करने तो उस काम को कुछ महीने आपको मेहनत और ईमानदारी से देने ही होते है |

दोस्तों यदि आपको लगता है की यार में क्या काम करूँ मेरी समझ में नही आ रहा है तो बाहर मार्किट में जाओ घुमो और जिस भी काम को देखकर आपको आपको अच्छा लगे आपका उस काम को करने के लिए मन करें तो उस काम को पहले मेहनत और इमादारी के साथ सीखें उसी के बाद उस काम को करें यकीन मानिये आपको Business में Success होने से कोई भी नही रोक सकता है |




Market Research Business Ideas

दोस्तों जैसा की हम आपको उपर भी बता चुके है की जब भी आप Business Start करने जाते है तो सबसे पहले आप उस काम को Research के तौर पर देखिये जैसे सबसे पहले आप उस बिजनेस को अपने मोबाइल पर सर्च कर सकते है जब आप Google Search अच्छे से कर ले तो उसके बाद आप उस काम को अच्छे से जानने के लिए वहाँ जाओ जहाँ वो काम किया जा रहा है |

जब आप खुद किसी भी काम को जाकर Practically देखते है और सीखते है तभी आप बिजनेस शुरू करने के कोई निर्णय लें | आपको मार्किट में जाकर पहले यह पता करना है की किस काम की मांग अभी चल रही है या किस काम की मांग ऐसी है जो 12 महीने होती है यह सबसे महत्वपूर्ण होता है कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए |

सही जगह बिजनेस को खोलना |

दोस्तों जब आप Business Ideas के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेते है तो आपको अपने Business Start करने के लिए सही जगह का चयन करना बहुत ही जरूरी होता है | ऐसा मान लीजिये की मेरा काम Fast Food Business का और में इस काम को किसी कपड़ो की मार्किट में Open करलू तो आप उस काम को कितना भी अच्छे से क्यों न जानते हो आप उस काम में Success नही हो पाओगे |

आपको जब Business Start करना है तो आप उस Business को वही Strat कीजिये जहाँ पर उसकी जरूरत हो तभी आप Business में एक Successful व्यापारी बन पाएंगे | Business वही शुरू करे जहाँ आपके Customer को आने में सभी सुविधा में मिल सकें |

Business Investment

दोस्तों जब हम Business शुरू करते है तो पैसा ही है जो आपके बिजनेस को छोटा या बड़ा आकार देता है यदि आप चाहते है की आपका Business में Investment केवल उतना ही जितना आप चाहते है तो यह बिलकुल आसान है आपको केवल एक कॉपी लेकर बैठेना है और हिसाब लगाना है की आपको अपने बिजनेस में Furniture, Employee Salary, Advertisement Expenses व आप किस चीज का बिजनेस करना चाहते है उसपर खर्च होने वाला Investment को जोड़ना होगा जो बिजनेस में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है | आप इन सभी को कम या ज्यादा कर सकते है उसी के हिसाब से आपका बिजनेस का आकार छोटा या बड़ा हो जाता है जिसे आप आगे चलकर और भी बड़ा कर सकते है |

Business Start के लिए पैसा Invest कहाँ से करें

दोस्तों जैसा की आपने उपर दिए गये Business Start के लिए सभी चोजो को पूरा कर लिया है तो अब इन्हें शुरू करने के लिए आपको चाहिए होता है पैसे, दोस्तों यदि आपके पास Business Start करने के लिए अपना खुद का पैसा है तो इससे अच्छी और कोई भी बात नही हो सकती है क्योकि क्योकि आपको किसी का भी कर्च चुकाने की कोई समस्या नही होती है बस आपको शुरुआत में बिजनेस के लिए किराये पर ली गयी जगह का किराया देना होता | अगर दोस्तों आपके पास यदि पैसा नही है तो आप केवल सरकारी लोन ही ले क्योकि उसका ब्याज थोडा कम होता है और सरकर आपको कुची सब्सिडी भी दे देती है |

Marketing/Advertisement Business Ideas

दोस्तों जब आप उपर दी गयी सभी चीजो को पूरा कर लेते है और अपना Business Start भी कर लेते है तो आपको अपने बिजनेस को लोगो तक कैसे पहुंचाएं उसके उपर काम करना होता है | आप अपने बिजनेस के लिए Offline and Online दोनों ही तरीके से Marketing कर सकते है जिसका Result आपको जल्द ही मिलने लग जाता है |

आप अपने बिजनेस की Advertisement Flex/banner के माध्यम से भी करा सकते है जिसमे थोडा टैक्स आपको देना होता है | दोस्तों यदि आपको को भी बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ाना है तो उसनके लिए आपको Advertisement करना बहुत ही जरूरी होता है |

अंत में :- दोस्तों आज की पोस्ट में हमने सीखा How to Start a Business in Hindi में जो आपको जुरूर पसंद आया होगा | हम आपको आखिर में भी यही कहना चाहते है की आप जब कोई भी बिजनेस शुरू करने तो किसी भी तरह का लोन लेने से बचे क्योकि किसी भी बिजनेस को चलने में थोडा समय तो लगत ही |

यदि आप लोन लेकर बिजनेस शुरू करते है तो आपके मन में उसे चुकाने का ख्याल हमेशा बना रहता है जिसकी वजह से आपकी रूचि आपके काम से हट सकती है ध्य्न्वाद |

Follow On Facebook Page




About

I am a blogger who provides education information to all of you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*