Top 10 Business Ideas in Hindi

Top 10 Business Ideas in Hindi : हैलो दोस्तों फिर से स्वागत है आज की और नई पोस्ट Top 10 Small Business Ideas in India Hindi में जिसे आप जुरूर पसंद करेंगे | दोस्तों जब से लोगो ने कोरोना महामारी का सामना किया है तब से अब तक लोग ठीक तरीके से सम्भल भी नही पा रहे है किसी ने अपनी नौकरी खो दी और किसी ने अपने बिजनेस में इतना नुकसान झेला की उसे अपना बिजनेस को ही बंद करना पढ़ा था लेकिन दोस्तों कुछ व्यक्तियों ने कोरोना महामारी के बावजूद भी अपने बिजनेस को नही छोड़ा या फिर कोरोना में ही अपना बिजनेस शुरू किया जिसका फायदा यह हुआ की वो लोग अब एक Successful Business Man बन गये है और अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे है |




Table of Contents

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas in Hindi

Business Ideas in Hindi

Business Ideas from Home in Hindi

Manufacturing Business Ideas in Hindi

Top 10 Business Ideas in Hindi
Top 10 Business Ideas in Hindi

दोस्तों बिजनेस ही एक मात्र ऐसा उपाय है जिसे आपने मेहनत और ईमानदारी से कर लिया तो आपको अपने सपने पुरे होने से कोई भी नही रोक सकता है | आप सभी नही कोरोना काल में यह भी देख लिया की नौकरी आज है कल नही है यानी की नौकरी की कोई गारंटी नही है लेकिन यदि आप Business को चलाने में Success हो जाते है तो आप खुद नौकरी करने के बजाय दुसरे व्यक्तयो को नौकरी देने योग्य हो जायेंगे और पैसा इतना कमाएंगे की आपको नौकरी बिजनेस के आगे बहुत ही बोनी लगने लगेगी | दोस्तों यदि आप Business Start करना चाहते है तो हमारी आज की पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े | Business भी 2 प्रकार के होते है पहले Seasonable और दुसरे 12 महीने चलने वाले Business, दोस्तों हम आपको कुछ ऐसे ही Top 10 New Business Ideas in Hindi में शेयर कर रहे है जिन्हें आप अच्छे से जुरूर पढ़ें |




Small Business Ideas In Hindi

How to Start A Business in Hindi

How To Start a Business Without Investment in Hindi

Top 5 Business Ideas in Hindi

Top 10 Best Business Ideas in Hindi

1. Competitive Coaching Center Institute Business Ideas in Hindi

दोस्तों आज के समय में सभी लोग अपने बच्चो को जुरूर पढ़ा रहे है और हिंदुस्तान में इतनी जायदा आबादी बढ़ती जा रही है की हर व्यक्तियों को नौकरी लेना बहुत ही मुश्किल होता है नौकरी वो ही प्राप्त कर पाटा है जो Competitive Exam की तैयारी Top Level पर करता है | आमतौर पर Competitive Exam Paper की तैयारी के लिए बच्चे Coaching Center की तरफ बहुत ही तेजी से आकर्षित हो रहे है, आप यदि किसी Coaching Center में जाकर देखेंगे तो पाएंगे की बच्चो को पढ़ाने के लिए शिक्षक को प्रोजेक्टर का इस्तेमाल करना होता है जिसकी वजह अभ्यर्थियो की काफी संख्या होना होता है |

दोस्तों यदि आप किसी भी Subject में अच्छे है तो आप अपने दोस्तों या फिर और शिक्षक को नौकरी पर रखकर अपना खुद का Coaching Center Open कर सकते है | Coaching Center का चलन इतना है की 12 महीने आपको अभ्यर्थियो की कमी नही होगी | और आप 1 अभ्यर्थी से महीने के करीब 1000-1500 रूपये चार्ज कर सकते है, जरा सोचिये महीने में यदि आप 200-300 Students को पढ़ाते है तो आपकी कमाई लाखो में होगी |

2. Dance Academy Class Business Ideas in Hindi

दोस्तों डांस एक ऐसी कला है जिसे भी आता है उसकी तरफ सभी आकषित हो जाते है | दोस्तों डांस का चलन भी हिन्दुस्तान में बहुत ही त्तेजी से बढ़ता जा रहा है और लोग Dance Academy को बिजनेस के टूर पर Open कर रहे है | यदि आप एक अच्छे डांसर है तो आप बिलकुल भी देरी किये बिना Dance Academy Open कर सकते है |

Dance Academy Class 12 महीने चलने वाले बिजनेस में से एक आता है आप अपने Passion को profession में बदलकर महीने के लाखो रूपये कमा सकते है | आपको Dance Academy Class Open करने के लिए कोई ज्यादा Investment की भी आवश्कयता नही होती है बस आपको एक खाली होल की जरूरत होती है जिसे आप अपने घर या मार्किट में शुरू कर सकते है |

3. T. Shirt Printing Business Ideas in Hindi

दोस्तों आज के समय में T-shirt Business भी बहुत तेजी से आगे बढ़ता चला जा रहा है जिसके माध्यम से लोग महीने के लाखो रूपये कमा रहे है | आप चाहे तो T-shirt Business Start कर सकते है जिसे शुरू करने के लिए आपको एक Printing machine की आवश्कता होती है और आप printing सीखने के बाद इसे शुरू कर सकते है |

आप देखते होंगे की Sports, Schools, office सभी जगह अपर T-shirt Printing का इतेमाल किया जाता है | आपने देखा होगा की किसी कम्पनी, ऑफिस, या फिर स्पोर्ट्स में जिनकी T. Shirts एक जैसे होती है और उनपर एक जैसा Design बना होता है उन्हें ही T-shirt Printing कहते है | T-shirt Printing Business Start करने के लिए आप एक अच्छी लोकेशन देखने के बाद ही शुरू करें |

4. Supplement/Protein Business Ideas in Hindi

दोस्तों हम अलगे Business Ideas की बात करते है Supplement/Protein Business की जिसकी डिमांड इतनी है की लोग इसे नकली बनाकर बहुत पैसा कमा रहे है लेकिन ऐसा करना जुर्म होता है | आप Supplement/Protein Business को शुरू करने के लिए कम्पनी की फ्रेंचाइजी ले और Original Protein Power ही कस्टमर को बैचे | आपको हर Protean Powder पर आराम से 30-50 प्रतिशत का मार्जिन आराम से मिल जाता है |

युवाओ में बॉडी बनाने का क्रेज बहुत ही तेजी से बढ़ता चला जा रहा है जिसके बाद Protein Powder की मांग बहुत तेजी से बढ़ रहे है | आप Supplement/Protein Business को गाँव या शहर किसी भी जगह पर शुरू कर सकते है ? Supplement/Protein Business भी 12 महीने चलने वाले बिजनेस में आता है जिसमे आप महीने की लाखो में कमाई कर सकते है |




5. सूअर पालन Business Ideas in Hindi

दोस्तों हमारा अगला Business Ideas in Hindi में सूअर पालन का इसका नाम सुनने में आपको जितना खराब लगता है यह बिजनेस उतना ही अच्छा भी होता है | हमारे देश में सूअर का सेवन काफी मात्रा होता है जिसकी जबर्दस्त डिमांड 12 महीने रहती है | दोस्तों आप सूअर केवल 60000-70000 रूपये की लागत से शुरू कर सकते है जिसमे आपको 5-7 जानवर मिल जाते है | एक जानवर हर 6 महीने में बच्चे पैदा करता है यानी की हर वर्ष आप एक जानकार से दो बार बच्चे इकट्ठे कर सकते है |

एक जानवर हर 6 महीने में करीब 10-12 बच्चे पैदा करता है जिसे आप 6 मिहने में बेचने के लिए तैयार भी कर सकते है | एक सूअर को यदि आप बड़ा होने पर बैचते है तो करीब 10 से 12 हजार रूपये का बिकता है | सूअर को पालने के लिए आपको एक खाली जगह की आवश्कता होती है | सूअर अधिकतर मिटटी के गड्डे जिन्हों में पानी भरा हुआ होता है उनमे लेटना पसंद करते है | आप सूअर को खिलाने के लिए होटल से वेस्ट हुआ खाना या फिर गन्ने की मैली को खिला सकते है जिसकी लागत बहुत ही मामूली होती है |

6. बकरी पालन Business Ideas in Hindi

हमारा अगला Business Ideas है बकरी पालन का यदि आप बकरी में थोड़ी से नोलेज रखते है तो आप बकरी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते है | बकरी से आप दो तरीके से पैसा कमा सकते है एक तो उसका दूध बेचकर और दूसरा उसका मांस बेचकर | जब भी कोई बुखार से ज्यादा बीमार होता है तो डॉक्टर उसे बकरी या भेड़ का दूध पिलाने के लिए बोलते है जो उस समय पर करीब 500 रूपये लीटर बिकता है | यदि हम बात करें बकरी की तो यह जानवर भी 6 महीने में 1-2 बच्चे पैदा करता है |

यदि आप एक बकरे को बढ़ा करके बैचते है तो उसकी कीमत आपको आराम से 50000 रूपये की मिल जाती है | बकरी पालन बिजनेस में आपको उनकी नस्ल पहचानना बहुत जरूरी होता है बकरे ऐसी भी नस्ल के होते है जिनकी कीमत लाखो रूपये होती है | यदि हम बात करें इन्हें खिलने के खर्च की तो आप इन्हें पेड के पत्ते, घास, या फिर भूसा भी खिला सकते है जो बहुत ही कम खर्च माना जाता है | आप बकरी पालन बिजेस को को कम पूंची लगाकर भी शुरू कर सकते है |

7. मुर्गी (Poultry) पालन Business Ideas in Hindi

दोस्तों हम अगले Business Ideas की बात करते है Poultry Farming Business की जिसे आप कम जगह से भी शुरू कर सकते है | दोस्तों आप सभी यह जानते तो होंगे ही की सबसे ज्यादा Chicken and Egg का सवाल किया जाता है जिसकी डिमांड 12 महीने बनी रहती है | आप यदि चाहे तो मुर्गी फार्म को छोटे स्तर से शुरू कर सकते है और जब आपके पास पैसा आने लगे तो आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करके महीने के लाखो रूपये आराम से कमा सकते है |

आपको मुर्गी फार्म Business Open करने के लिए खाली जगह की आवश्कयता होती और जगह कितनी होनी चाहिए वो आपके बिजनेस स्तर पर निर्भर करता है | दोस्तों यदि आपको नुर्गी पालन Business में Success होना है तो आपको इसके लिए Training की आवश्कता होती है तभी आप इसमें अच्छी खासी कमाई कर पाते है |

8. Job Work Center Business in Hindi

दोस्तों यदि आपके पास पूंची बहुत कम है और आप चाहते है की कोई Professional Business करना तो आपके लिए Job Work Center बहुत ही Best Business हो सकता है जिसकी सहायता से आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है | Job Work Center को Open करने के लिए आपको कोई ज्यादा Investment की आवश्कता नही होती है आपको बस एक Computer, Printer, की आवश्कता होती है जिसे आप घर या मार्किट में शुरू कर सकते है |

Job Work Center में आप Design, Hindi & English Typing, School/college Work, नौकरी के फॉर्म, शादी के कार्ड, प्रिंटिंग जैसे काम करके महीने के लाखो रूपये कमा सकते है |

9. जन सेवा केंद्र Business Ideas in Hindi

दोस्तों लोगो को अपना कोई न कोई डॉक्यूमेंट बनवाने के आवश्यकता जरुर होती है जिसके लिए उन्हें जनसेवा केंद्र पर जाना ही होता है यदि आप अपना खुद का जनसेवा केंद्र खोलते है तो आप महीने के अच्छे अच्छे खांसे पैसे कमा पायंगे |

आप जनसेवा केंद्र में जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास, मृत्यु प्रमाण पत्र, जीवन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे सभी काम करते है | आपको जनसेवा केंद्र की फ्रेंचाइजी लेनी होती है जो एक गाँव में एक ही व्यक्ति को दी जाती है |

10. जन औषधि केंद्र Business Ideas in Hindi

दोस्तों जबस से हिंदुस्तान में भारत सरकार ने जन औषधि केंद्र खोला है तो लोगो को दवाइयां आधे से भी कम रेट पर मिलने लगी है | आप यदि जन औषधि केंद्र के बारे में जानते है तो आप उसकी फ्रेंचाइजी लेकर शुरू कर सकते है |

जन औषधि केंद्र पर आपको सभी तरह की दवाइयां आधे से भी कम दम पर मिल जाती है जिसकी डिमांड बहुत ही तेजी से बढ़ रही है | आप जन औषधि केंद्र खोल सकते है जिसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्कता होती है जिसके बाद आप इसकी फ्रेंचाइजी लेकर किसी भी गाँव या शहर से शुरू कर सकते है |

अंत में: दोस्तों आज की पोस्ट में आपने New Top 10 Small Business Ideas in Hindi के बारे में सीखा जो आपको जुरूर पसंद आया होगा | दोस्तों आपको कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसके बारे में प्रैक्टिकली जानकारी लेना जरूरी होना चाहिए तभी आप बिजनेस में कामयाबी हासिल कर सकते है |

Follow On Facebook Page




About

I am a blogger who provides education information to all of you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*