Best Small Business Ideas Hindi
Best Small Business Ideas Hindi : दोस्तों यदि आपको एक ऐसा व्यक्ति बनना है जो अपने सपनों के साथ साथ अपने परिवार के सपनों को भी पूरा करें तो उसके लिए एक मात्र तरीका Business ही है जो आपके सपनों के साथ साथ आपके परिवार के सपनों को भी साकार कर सकता है | दोस्तों हमने लोगो के बीचे जाकर Business Ideas के लिए राय मांगी तो उनमे से कुछ व्यक्तियों ने कहा की हम बिजेस तो करले लेकिन इसमें रिस्क होता है या हमारे पास पैसा और अनुभव नही है दोस्तों हम आपको बता दे की बिजनेस करने के लिए आपको रिस्क तो लेना ही होता है तभी आप अपने आपको एक बड़ा व्यापारी बना सकते है |
12 Mahine Chalne Wala Business Ideas in Hindi
Business Ideas in Hindi
Business Ideas from Home in Hindi
Manufacturing Business Ideas in Hindi
हम आपको अपनी इस पोस्ट में Top 10 New Business Ideas in Hindi 2023 में लेकर आयें है जो आपको जरुर पसंद आयेंगे | हम आपको अपनी आज की पोस्ट में बतायेंगे की कैसे आप Low Investment Business Start करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है | हमने आपको इस पोस्ट में best Small Business Ideas in Hindi में शेयर किये है जिन्हें यदि आप अच्छे से पढ़ लेते है तो यकीन मानिये आपोक एक अच्छा बिजनेसमेन बनने से कोई भी नही रोक सकता है |
Small Business Ideas In Hindi
How to Start A Business in Hindi
How To Start a Business Without Investment in Hindi
Top 5 Business Ideas in Hindi
दोस्तों बिजनेस करने के लिए ज्यादा पैसे की भी जरूरत नही होती है हमने आपको अपनी इस पोस्ट में बताया है की कैसे आप कम खर्च करके अपने बिजेनस को शुरू कर सकते है | हम आपको इस पोस्ट में जो बिजेनस बता रहे है वो 12 महीने चलने वाला बिजेस Ideas है जो आप गाँव या शहर में आराम से कर सकते है | दोस्तों निचे दिए गये कुछ Successful Future Business Ideas को अच्छे से पढ़े |
Top 10 Best Small Business Ideas Hindi
1 . किराने की दूकान Business Ideas in Hindi
दोस्तों Best Small Business Ideas Post में सबसे पहले बात करते है किराने की दूकान की यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड 12 महीने बनी रहती है | हर घर में किराना का सामान इस्तेमाल होता है इसी लिए किराने की दूकान न चलने का कोई चांस ही नही होता है और आपको इस काम को करने के लिए कोई भी अनुभव की आवश्कता नही होती है |
जब आप शुरुआत में किराने की दूकान का बिजनेस शुरू करते है तो थोड़ी समस्या आती है लेकिन धीरे धीरे आप किराने की दूकान को आराम से चलाना सीख जाते है | आप किराने की दूकान को अपने घर या मार्किट दोनों ही जगह से शुरू कर सकते है | किराने की दूकान को आप गाँव या शहर किसी भी जगह पर शुरू करते है तो आपको ग्राहक की कमी नही होती है | आप किराने की दूकान का बिजनेस Low Investment करके भी शुरू का सकते है |
2. Stationary & Book Shop Business Ideas in Hindi
दोस्तों Stationary & Book सभी अभ्यर्थियो की जुरुत होती है इसी लिए कभी भी Stationary & Book Shop पर ग्राहकों की कमी नही होती है | आप Stationary & Book Shop को मार्किट में शुरू कर सकते है जिसे खोलने के लिए आपको Low Investment करना होता है | Stationary & Book Shop में आपको आधे से भी जायदा का मार्जिन आराम से मिल जाता है |
3. Mobile Accessories Shop Business Ideas in Hindi
दोस्तों यदि आप Mobile Accessories Shop Business Start करते है तो आपको इस काम भी ग्राहकों की कभी कमी नही होगी | आप यह बात तो जानते ही है की हर व्यक्ति की जुरुत मोबाइल फोन बन चूका है जिसके लिए सबसे जायदा Mobile Accessories का इस्तेमाल किया जाता है | Mobile Accessories में आपको 70 प्रतिशत का मार्जिन आराम से मिल जाता है | आप Mobile Accessories Shop Low Investment से शुरू कर सकते है बाद मे आप चाहे तो Mobile Accessories Shop में ही आप Mobile Phone भी Sale करने के लिए रख सकते है |
4. Computer Accessories Shop Business Ideas in Hindi
दोस्तों आज के समय में यदि आप नौकरी करते है या कोई बिजनेस करते है तो आपको Computer/Laptop की आवश्कता जरूरत होती है | जैसे आप Mobile Accessories बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है वैसे ही आप Computer Accessories Sale करके भी अच्छी कमाई कर सकते है |
Computer Accessories Shop Open करने के लिए भी आपको Low Investment की आवश्यकता होती है आप चाहे तो Computer Accessories Shop के साथ Old Computer Sale and Purchase का काम भी शुरू कर सकते है जिसमे आपको Profit की कोई कमी नही होगी |
5. Faluda Kulfi Making Machine Business Ideas in Hindi
दोस्तों गर्मियों में Faluda Kulfi को खाना लोग बहुत पसंद करते है | हम आपको बता दे की Faluda Kulfi Making Machine में Investment करने के लिए आपोक थोडा ज्यादा पैसे करीब 3 लाख रूपये की आवश्यकता होती है लेकिन जब आप इस बिजनेस को शुरू कर लेते है तो आप एक ही सीजन में इससे कई गुना ज्यादा पैसे आराम से कमा सकते है |
6. Softy Making Machine Business Ideas in Hindi
दोस्तों Softy खाना भी सभी लोगो को पसंद है और आप Softy Making Machine को 1 लाख रूपये से कम में ही खरीद सकते है | Softy के बिजनेस को आप गाँव या शहर किसी भी जगह पर Start कर सकते है आपको ग्राहकों की कमी कभी नही आएगी | Softy Business होता तो गर्मियों के सीजन के लिए है लेकिन आप इस बिजनेस से मिहने की अच्छी खासी कमाई कर सकते है | Softy Business भी Low Investment में ही आता है |
7. Artificial Jewellery Shop Business Ideas in Hindi
दोस्तों महिलाओ और लडकियों दोनों की ही ज्वेलरी का बहुत शोक होता है फंक्शन चाहे छोटे हो या बड़े उन्हें ज्वेलरी पहनना बहुत पसंद होता है यहाँ तक की Daily Wear jwellery भी महिलाएं पहनना बहुत पसंद करती है | आप Artificial Jewellery के बिजनेस को को Low Investment में शुरू कर सकते है | Artificial Jewellery की कीमत Wholesale Rate पर बहुत कम होती है जिसे आप बाजार में आधे से भी ज्यादा के मार्जिन में आराम से बैच सकते है Artificial Jewellery का बिजेनस 12 महीने चलने वाला बिजेस होता है जिसकी डिमांड गाँव या शहर दोनों ही जगह पर होती है |
8. जन सेवा केंद्र Buinsess Ideas in Hindi
दोस्तों यदि आप Computer Basic Knowledge रखते है तो आप जन सेवा केंद्र की फ्रेंचाइजी लेकर Start कर सकते है | जन सेवा केंद्र की फ्रेंचाइजी आपको महज 8-10 हजार रूपये में मिल जाती है | जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको केवल Printer, Computer और फर्नीचर की जुरुत होती है जिसे आप मार्किट में किराये की दुकान से शुरू कर सकते है |
जन सेवा केंद्र पर आप Birth & deth Certificate, Caste Certificate, मुलनिवास, आय, आधार कार्ड में बदलाव, पहचान पत्र जैसे कागज तैयार करते है | जन सेवा केंद्र में आपको महीने की लाखो में कमाई आराम से हो जाती है | यदि आपको यह नही पता की जन सेवा केंद्र खोलने के लिए फ्रेंचाइजी कैसे ले तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है |
9. Tea Stall Shop Business Ideas in Hindi
वासे तो चाय की दूकान का बिजनेस सुनने में बचुत छोटा लगता है लेकिन हम आपको बता दे की चाय की दूकान से आप महीने की अच्छी खासी कमाई का सकते है | चाय की दूकान आप ऐसी जहग पर खोले जहाँ मार्किट हो या फिर जहाँ पर कॉन्ट्रेशन का काम चल रहा हो दोस्तों ऐसी जगह पर चाय की दूकान खोलने का यह फायदा होगा की आपोक ग्राहकों की कभी कमी नही होगी और महीने की कमाई आप लाखो में भी कर सकते है |
10. Dairy Shop Buisness Ideas in Hindi
दोस्तों दूध की डिमांड सभी घरो में रोज ही होती है इसी लिए डेरी का बिजनेस 12 महीने गाँव शहर में चलने वाला बिजनेस है | यदि आप डेरी के बारे में जानकारी रखते है तो आप अपनी खुद की डेरी खोल सकते है जहाँ आप दूध, घी, पनीर, मक्खन, लस्सी, क्रीम आदि जैसी चीजो को बनाकर बैच सकते है | Dairy Shop के माध्यम से आप महीने के लाखो रूपये आराम से कमा सकते है |
अंत में: दोस्तों हमारे द्वारा बताये गये Best Small Buinsess Ideas in Hindi में आपको कैसे लगे कृपया में कमेंट करके जरूत बताएं ताकि हमारे द्वारा बनाई गयी पोस्ट में यदि कोई गलती हो तो हम उसे ठीक कर सकें |
Leave a Reply