काफी समय की बात है एक घने जंगल में एक बारहसिंगा रहता था।

Image Source Google

बारहसिंगा बड़ा घमंडी थ,

Image Source Google

एक बार वह तालाब में पानी पी रहा था और पानी पीते हुए उसने अपनी परछाई देखी

Image Source Google

वो अपने सुन्दर सींगो को देखकर बहुत खुश हुआ, पर अपनी पतली टाँगो को देखकर बहुत दुखी हुआ और वो भगवान को कोसने लगा।

Image Source Google

एक बार कुछ शिकारी कुत्ते जंगल में आ गए और वो बारहसिंगा के पीछे पड़ गए

Image Source Google

ये देखकर वो घबराकर दूर भाग गया।

Image Source Google

उसकी पतली टाँगे ही उसकी भागने में सहायता कर रही थी

Image Source Google

भागते-भागते अचानक उसके सींग टहनियों के बीच फँस गए।

Image Source Google

उसने अपने सींगों को बाहर निकालने की बहुत कोशिश की, पर वह अपने सींगों को बाहर ना निकाल पाया।

Image Source Google

जिसके बाद उन शिकारी कुत्तों ने उसे घायल कर दिया और वो मरने की हालत में हो गया था

Image Source Google

मरते समय वह सोचता रहा, “इन सुंदर सींगों ने मुझे मरवाया है और मेरी पतली टाँगे मुझे बचा सकती थी।”

Image Source Google

शिक्षा – कोई भी चीज़ अपने गुणों के कारण सुंदर होती है।

Image Source Google