Business Ideas from Home in Hindi

Business Ideas from Home in Hindi : दोस्तों सभी लगो जानते है की आज के समय में नौकरी का बस नाम ही रह गया है देखा जाये तो बडती जनसंख्या इसका सबसे बड़ा मुख्य कारण बनती जा रही है जिसकी वजह से युवाओ को रोजगार कम मिल पा रहा है यदि दोस्तों आपको नौकरी मिल भी जाती है तो आप उस नौकरी से बस खाने लायक या नार्मल जिंदगी गुजार सकते है लेकिन दोस्तों Business एक ऐसा कुआँ है जिसकी गहराई जो शायद कोई जान पाया होगा | हम सीधी भाषा में बात करें तो Business में जितनी ज्यादा मेहनत करते है आप उतने ही जायदा पैसे कमाते है जिसकी कोई सीमा नही है लेकिन यदि आप नौकरी करते है चाहे वो सरकारी हो या गैरसरकारी उसमे आपकी पैसे कमाने की सीमा होती है |




12 Mahine Chalne Wala Business Ideas in Hindi

Business Ideas in Hindi

Business Ideas from Home in Hindi
Business Ideas from Home in Hindi

आज हम आपके लिए इस पोस्ट में Top 10 Business Ideas form Home in Hindi में लेकर आयें है यदि आप हमारे द्वारा बनाई गयी इस पोस्ट को पूरा अच्छे से पढ़ लेते है तो यकीन मानिये आपको अपनी जिन्दगी में कामयाब होने से कोई भी नही रोक सकता है | हम आपको अपनी इस पोस्ट में बतायेंगे की आप कैसे Small Business Start करने के बाद आच्छे पैसे कमा सकते है | दोस्तों हिंदुस्तान में कुछ ही प्रतिशत लोग ऐसे है जो Business करते है जिसमे से ज्यादातर लोग कामयाब हो जाते है और कुछ लोग अपनी गलती की वजह से Business में घाटा आने की वजह से उस Business को छोड़ देते है |




दोस्तों बिजनेस करने का डर सभी व्यक्तियों को होता है की कही हम पैसे लगायेंगे तो हमारा पैसा न डूब जाये, हम आपको बताना चाहते है की Business में उन्ही लोगो का पैसा डूबता है जो लोग बिजनेस की पूरी जानकारी प्राप्त किये हुए उसे शुरू कर देते है | आपको हम अपनी इस पोस्ट में Top Business Ideas in Hindi में शेयर कर रहे है जिन्हें आप एक एक करके पूरा देखें और यदि कोई भी आपका सवाल Business से जुड़ा हुआ हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है | हम आपको ऐसे ही कुछ Law Investment High Earning Business Ideas शेयर कर रहे है जो आपको जरुर पसंद आयेंगे |

Top 10 Business Ideas in Hindi

1. Cosmetic Shop Business

दोस्तों यदि हम बात करें Cosmetic Business की तो इसे आप अपने गली मोहल्ले से भी शुरू कर सकते है जिसे करने के लिए आपको किसी भी डिग्री की आवश्कता नही होती है | Cosmetic Business आप छोटे या बड़े पैमाने पर शुरू कर सकते है जिसमे आपके हाथो में होता है की आपको कितना पैसा लगाकर इस Cosmetic Business को शुरू करना है | आप Cosmetic Shop Business अपनी पत्नी बहन के साथ भी शुरू कर सकते है क्योकि Cosmetic की जानकारी लडकियों को ज्यादा होती है |

Cosmetic Shop का चलन 12 महीने का होता है जिसमे आपको कभी कस्टमर की कोई कमी नही होगी | यदि हम बात करें Cosmetic Business के मुनाफे की तो इसमें आपको 60 – 70 प्रतिशत का मुनाफा आराम से मिल जाता है | यदि आप Cosmetic Shop Business को बाहर मार्किट में शुरू करते है तो आप महीने के लाखो रूपये आराम से कमा सकते है |

2. Job Work Center Business

दोस्तों यदि आपको Computer में केवल basic Level तक की Knowledge है तो आप Job Work Center शुरू कर सकते अहि जिसमे आपको कोई जायदा इन्वेस्टमेंट भी नही करना होता है बस आपको Job work Center Open करने के लिए एक कुर्सी, मेज, र्पिन्टर की आवश्कता होती है और आपका Job Work Business Start हो जाता है | यदि हम बात करें Job Work Business में क्या काम होते है वो निर्भर करता है आपकी नोलेज के उपर आपको Computer में कितना आता है |

आमतौर पर देखा गया है की Job Work Center में सबसे ज्यादा काम School work, Hindi & English Typing, नौकरी के फॉर्म भरना, फोटो कॉपी इत्यादि काम होते है और यदि आपको Designing आती है तो आप शदी कार्ड, विजिटिंग कार्ड, लेटरहेड, बैनर जैसे काम भी कर सकते है जिसे करने के बाद आप महीने में अच्छा खासा पैसे कमा सकते है |

3. किरणे की दूकान का बिजनेस (General Store Business)




दोस्तों राशन सभी के घर में रोज की जरूरत है हर व्यक्ति अपने घर की जरूरत पूरी करने के लिए किराने की दुकान पर जरुर आता है जिसे आप घर या मार्किट से शुरू कर सकते है | किराने की दूकान खोलने के लिए आपको दो तरीके मिलते है पहला यह की आप छोटी दुकान खोलकर किराने के सामन को रिटेल में बैचे या फिर आप किराने के सामान को Whole Sale Rate में दुकानदार को बैच सकते है |

आप किराने की दूकान को छोटे लेवल पर भी शुरू कर सकते है जिसे आप धीरे धीरे बड़े लेवल पर शुरू कर सकते है | किराने की दूकान का सबसे ज्यादा फायदा आपको अपने घर की रोज की जरुरुत राशन का होता है जिसे पूरा करने के लिए आपको पता भी नही चलता है की आपका पैसा खर्च हो भी रहा है या नही | आप यदि किराने की दूकान खोलते है तो आपको इसमें अच्छे खांसे पैसे की बचत हो जाती है |

4. Ice Cream का Business

दोस्तों वैसे तो Ice Cream का गर्मी का सीजन होता है लेकिन हम आपको बता दे की Ice Cream में इतना मार्जिन होता है की आप पूरा साल की कमाई एक ही सीजन में पूरा कर लेते है | आप Ice Cream का बिजनेस थोडा बड़े लेवल पर शुरू कर सकते है जैसे मान लीजिये आपने 5 Ice Cream के ठेले बनाये जिनकी लागत करीब 2.5 लाख रूपये आती है जिसके बाद आप Ice Cream बनाते है और बेचने के लिए मजदूरों को लगाते है जिसमे से पर Ice Cream का मार्जिन मजदूर को दे देते है जिसके बाद भी आपको एक ठेले से रोज की कमाई करीब 1000 – 1500 रूपये आराम से हो जाती है |

आप Ice Cream का बिजनेस तभी कर सकते है जब आपको Ice Cream बनानी आती हो यदि आपको Ice Cream बनाने नही आती है तो आप अपने आस पास या फिर शहर में जहाँ Ice Cream का काम होता हो वहाँ जाकर पहले काम कीजिये जिसके बाद ही आप Ice Cream का Business शुरू कर सकते है |

5. Home Tuition Business

दोस्तों आपको Home Tuition सुनने में थोडा अजीब जरुर लग सकता है लेकिन Home Tuition को यदि आप Business की नजर से देखते है तो इसमें आपको एक अच्छी कमाई नजर जरुर आ जाती है | दोस्तों यदि आपको किसी भी Subject में अच्छी महारथ हासिल है तो आप बिलकुल भी देरी नही कीजिये बस Home Tuition Business को शुरू कर दीजिये जिसे करने के बाद आप अच्छी खासी कमाई आराम से कर सकते है |

दोस्तों अब हम आपको बताते है की Home Tuition भी दो तरीके से किये जाते है पहला Competitive Exam की तैयारी के लिए और दूसरा आप 12th तक के बच्चो के लिए भी पढ़ा सकते है | जब आपके पास 20+ Students हो जाये तो समझ लीजिये की आपके द्वारा पढ़ाया जा रहा Subject बच्चो को समझ आ रहा है जिसे आप बाहर मार्किट में जाकर बड़े पैमाने पर शुरू करके लाखो में कमाई कर सकते है | आपको मार्किट में कोचिंग देने के लिए Teachers की आवश्कता होती है जिन्हें आप Percentage पर या फिर सैलरी पर भी रख सकते है जो आसानी से मिल जाते है |

7. Tour & Travels Business in Hindi

दोस्तों यदि आपके पास थोडा बहुत पैसा है तो आप Tour & Travels Business शुरू कर सकते है जिसकी मांग दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है | आप शुरुआत में Tour & Travels Business को 2 गाडियों से शुरू कर सकते है जिसमे से एक को आप खुद चलाइये और दूसरी के लिए आप किसी ड्राईवर को रख सकते है | जब शादी का सीजन होता है तो आप एक ही गाडी से पुरे महीने में एक अच्छी और माटी कमाई कर सकते है | आप चाहे तो अपनी गाडियों को किसी सरकारी दफ्तर या फिर किसी Taxi Stand पर भी लगा सकते है जिसके बाद भी आप अच्छी कमाई कर सकते है |




8. चाय की दूकान का बिजेनस (Tea Stall Business)

दोस्तों जब से भारत में मोदी सरकार बनी है तभी से चाय की दूकान का नाम बहुत ही तेजी से लोगो तक पहुच बना चूका है | हम बात करने जा रहे है Tea Stall Shop Business की जिसे आप किसी चोराहे पर खोका रखकर या फिर किसी दुकान को किराये पर लेकर खोल सकते है |

चाय की बिजनेस में आपकी लागत आधी लगती है जिसमे आपको मुनाफा भी आधा होता है | चाय भारत में कुछ व्यक्ति होंगे जो नही पिटे होंगे वरना सभी भारतयी चाय को पीना बहुत पसंद करते है | आप चाय की दूकान के साथ धुम्रपान या फिर कुछ खाने का सामन भी रख सकते है यकीन मानिये आप चाय के बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है जिसे आप थोड़ी सी लागत से शुरू कर सकते है |

9. सूअर फार्म का बिजनेस (Pork Farm Business)

सूअर का बिजनेस सुनकर आप सोच रहे होंगे की यह इतना गंदा जानवर है इसका बिजनेस कौन करता होगा तो दोस्तों अपने दिमाग से पहले यह सब निकाल दीजिये की इस काम में शर्म आएगी या फिर इस जानवर को कोई भी पसंद नही करेगा | दोस्तों आप Pork Farm Business को भी दो तरीके से शुरू कर सकते है पहला छोटे लेवल पर और दूसरा बड़े लेवल पर, यदि आपके पास थोड़े पैसे है तो शुरुआत में आप 5-7 सूअर लाकर शुरू कर सकते है |

सूअर हर 6 महीने में बच्चे पैदा करता है और इसके बच्चे 6 महीने के होने पर ही अच्छे पैसे में बिकने शुरू हो जाते है | आप यदि एक एक सूअर से 10 बच्चे का हिसाब भी लगाते है और उसे 1 साल का होने पर बैचते है तो 10 सूअर की कीमत करीब 50-60 हजार रूपये की होती है और वही आप 5 सूअर द्वारा दिए गये 40 बच्चे का हिसाब भी लगाते है तो आप सोच भी नही सकते है की आपको कितना मुनाफा होने वाला है |

10. वाहन सफाई का बिजनेस (Vehicle Wash)

दोस्तों Car, Bike, या कोई भी वाहन Cleaning का बिजनेस खोलने के लिए कम्प्रेशर मशीन की जरुरुत होती है जिसके बाद आप एक खाली प्लाट में Car Wash Business शुरू कर सकते है | अगर हम बात करें वाहन सफाई बिजनेस की तो एक कार को Wash करने के लिए आप 200-300 रूपये जार्च करते है और जरा सोचिये आप केवल दिन में 10 गाड़ियाँ भी Wash करते है तो यह मुनाफा कितना दे सकता है |

आप कार ही नही छोटे वाहन जैसे Bike Wash भी कर सकते है जो आपको करीब 80 रूपये एक बाइक आराम से मिल जाते है | इस बिजनेस को खोलने के लिए आपको खाली प्लाट की आवश्कता होती है जिसका किराया भी कोई ज्यादा नही होता है |

अंत में :- दोस्तों हमरे द्वारा बनाई गयी आज की पोस्ट में आपने Business Ideas from Home in Hindi में सीखा जिन्हें आप बाहर मार्किट में भी शुरू कर सकते है |

हम आप सभी को यही कहना चाहते है की जब भी आप कोई भी बिजनेस शुरू करते है तो पहले आप उस बिजनेस को अपने आप सीखिए जिसके बाद ही आप शुरू करें नही तो आप अपने बिजनेस को कभी भी बढ़ा नही पाओगे |

Follow On Facebook Page




About

I am a blogger who provides education information to all of you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*