Business Ideas in Hindi : हैलो दोस्तों में दीपक कुमार फिर से स्वागत करता हूँ आप सभी का हमारी आज की पोस्ट Business Ideas in Hindi जो आपके जीवन के लिए बहुत ही सफल साबित होने जा रही है | दोस्तों हम आपको इसी पोस्ट में कुछ ऐसे कमाल के Business Ideas देने वाले है जिन्हें आप घर गाँव या शहर में आर्म से कर सकते है | दोस्तों आज की पोस्ट में आप Small Business Ideas के साथ Future Business Ideas के बारे में जानेंगे जिन्हें करने के बाद आप किसी की नौकरी पर कभी भी निर्भर नही रह पाओगे |
12 Mahine Chalne Wala Business Ideas in Hindi
बहुत से लोग यह सोचते है की यदि हम Small Business करेंगे तो उसमे हमें कयाद फायदा होगा Business तो बस बड़े पैमाने पर ही किये जाते है लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल नही है Small Business ऐसे भी है जो आपको बहुत अच्छा पैसा कमाकर दे सकते है जिसके लिए आपको जायदा मेहनत भी नही करनी होती है | हमारे द्वारा बनाई जा रही यह पोस्ट Business Ideas in Hindi में पढ़ने के बाद आप कोई भी Small Business Open करने के बाद लाखो की कमाई आराम से कर सकते है | दोस्तों Business करने में सबसे बड़ी बात यह होती है की आपको इसके लिए किसी भी तरह की कोई भी Degree की आवश्कता नही होती है आप कम पढ़ाई में भी Business करके लाखो कमा सकते है |
Top 5 Small Business Ideas in Hindi
दूध की सप्लाई का Business (Milk Supply Dealership Business) Ideas in Hindi
दोस्तों हम Milk Distribution Business में यह नही बोल रहे है की आप गाँव में जाकर भैसों का दूध निकालकर उन्हें घर घर जाकर बैचे हम बात कर है Milk Compony की जिनसे आप अपने आस पास की Dealership लेकर दूध को दुकानों पर Suplly कर सकते है | आज के समय में लोग दूध पैकेट का ज्यादा पी रहे है क्योकि प्योर दूध पीने के लिए आपको गाँव में जाना होता है यदि आप गाँव में रहते है तो शायद आपोक प्योर दूध पीने के लिए मिल जाता होगा लेकिन शहर में ऐसा नही है शहर में आपको दूध केवल पैकेट में ही मिलता है |
हमें Milk Dealership लेने के लिए नमस्ते इंडिया, अमूल दूध जैसी कम्पनी से जुड़ना होता है जिसके बाद आपको पैकेट वाला दूध मिलने लगता है और उसे आप गाँव या शहर कही भी दुकानदारों को बीच सकते है और महीने के लाखो रूपये कमा सकते है | दोस्तों Milk Business कभी न खत्म होने वाला Business है जिसे आपने देखा होगा की कोरोना काल में भी Supply पर कोई भी रोक नही थी | Milk Dealership के लिए आपको नमस्ते इंडिया, अमूल दूध की Official Website par जाकर Contact करना होगा |
ब्रेड बनाना (Bread Making Business) Ideas in Hindi
दोसोत अगर आपके पास Business में लगाने के लिए ज्यादा पैसा नही है तो आपके लिए ब्रेड बनाने का बिजनेस किसी अलादीन के चिराग से कम नही है | दोस्तों Bread Making Business के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च नही करने होते है जिसे आप अपने घर पर ही कर सकते है | दूध अंडा और ब्रेड ये ऐसी चीजे है जिन्हें Break Fast में सबसे जायदा इस्तेमाल किया जाता है | आप इस Bread Making Small Business को शुरू करके महीने में बहुत मोटे पैसे कमा सकते है यह निर्भर करता है की आपकी सप्लाई कितनी होगी |
आप सभी को हम बता दे की ब्रेड बनाने के लिए आपको थोड़े बहुत ही पैसे लगाने होते है जब ब्रेड बन जाते है तो आपको इसकी पैकिंग के लिए पोलीथिन की आवश्कता होती है जो आराम से शहर में किसी बड़े Printing वाले के पास मिल जाती है जिसे वो Design करके आपको दे देता है | Bread Making करने के बाद आपको पैक करके उन्हें दुकानदारो को Supply करना होता है |
मोमबत्ती बनाना (Candles Making Business) Ideas in Hindi
दोस्तों किसी इन्सान ने कहा है की पैसा तो रोड पर पड़ा हुआ है बस उठाने वाला कोई इन्सान चाहिए | हम बात कर रहे है मोमबत्ती बनाने के बिजनेस की जो गाँव में बहुत जायदा चलने वाला बिजनेस है जिसे करने के लिए आपको जायदा पैसो की भी आवश्यकता नही होती है | मोमबत्ती का इस्तेमाल गाँव में ही नही बल्कि शहरों में डेकोरेशन के लिए भी किया जाता हो चाहे वो घर हो, शादी का मंडप, रेस्टोरेंट, होटल हो इन सभी में मोमबत्ती का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है |
मोमबत्ती की डिमांड पहले भी थी और अब भी है चाहे बिजली ज्यादा आ रही हो या कम आ रही हो इसकी सेल पर थोडा बहुत फर्क पड़ सकता है पर यह बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है | आप मोमबत्ती को असाधारन और सुंदर दिखने वाली दोनों ही तरह से बना सकते है जिन्हें आप मार्किट दुकानदारो के पास Supply कर एक अच्छी कमाई शुरू कर सकते है |
Led Bulb Business (एलइडी बनाने का बिजनेस) Ideas in Hindi
दोस्तों आज के समय में बिजली बिल इतना महंगा हो गया है की हर कोई व्यक्ति बिजली की बचत करना चाहते है जिसके लिए वह Led Bulb का इस्तेमाल ज्यादा करते है | आप Led Bulb Business को 5000-10000 रूपये से शुरू कर सकते है जब आपका बिजनेस बढ़ने लगे तो आप और जायदा पैसा लगाकर इसे बढ़ा सकते है |
बहुत साड़ी Led Bulb बनाने वाली कम्पनी होती है जहाँ से आप Led Bulb का सामान लाकर अपने घर से ही बनाना शुरू कर सकते है | कम्पनी आपको Led Bulb में होल्डर अलग, कैप अलग, व उसकी Led Light अलग देती है जिन्हें आपको एक साथ जोड़कर तैयार करना होता है | एक 9 watt का Led Bulb तैयार होने पर आपको करीब 12-15 में पढ़ता है जिसे आप दुकानदार को 25-30 रूपये का आराम से बीच सकते है | आपकी जितनी अच्छी Supply होगी उतना ज्यादा ही आप पैसा कमा पाएंगे |
लिफाफे का बिजनेस (Envelope Business) Ideas in Hindi
दोस्तों यदि आप मामूली सी रकम लगाकर घर से कोई ऐसा बिजनेस शुरू करने वाले है जो आपको एक अच्छी कमाई करा सकता है तो बो Envelope Business हो सकता है | दोस्तों आप इस बिजनेस को छोटे व बड़े दोनों ही पैमाने पर शुरू कर सकते है जिसकी मांग बाजार में दुकानों पर 12 महीने ही होती है |
दोसोत लिफाफे कई प्रकार के होते है जैसे असाधार लिफाफा जो परचून की दूकान पर आपको देखने के लिए आराम से मिल जाता है, व ग्रीटिंग कार्ड लिफाफा, डाकघर में इस्तेमाल होने वाले लिफाफे, डॉक्यूमेंट लिफाफे आदि होते है जिन्हें आप आराम से तैयार कर सकते है | आप इस बिजनेस को छोटा या बड़ा दोनों पैमाने पर शुरू करके एक अच्छी कमाई कर सकते है |
अंत में :- दोस्तों हपने आज की पोस्ट में आपको कुछ Small Business Ideas in Hindi में दिए है जो आपको जरुर पसंद आयेंगे | हम आपको बताना चाहते है की कोई भी Business शुरू करने के लिए आपको उसमे बिजनेस के बारे में कितना पता है यह सबसे महत्वपूर्ण होता है तो हमारी सलाह आपको यही है की जो भी आप Business Start करें पहले उसके बारे में खुद उसी जगह पर जाकर देखें सीखे तभी आप उस काम में सफल व्यापारी बन सकते है ||